Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखण्ड राज्यपाल ने प्रभावित गाँवों में रेडक्रास के माध्यम से भी सहायता देने के निर्देश दिये

उत्तराखण्ड राज्यपाल ने प्रभावित गाँवों में रेडक्रास के माध्यम से भी सहायता देने के निर्देश दिये

जोशीमठ-उत्तराखण्ड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को जनपद चमोली के आपदाग्रस्त तपोवन क्षेत्र का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों एवं कार्मिकों से बात करके जानकारी ली। राज्यपाल मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्रता से निरन्तर चलते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कार्मिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिये। इस दौरान वह आपदा में लापता लोगों के परिजनों से मिलीं तथा उनको सांत्वना देते हुये हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा प्रभावित गाँवों में रेडक्रास के माध्यम से भी सहायता देने के निर्देश दिये गये हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भी आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में गहन चर्चा हो चुकी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply