Monday , June 30 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून में टूटा रिकॉर्ड, 12 घंटे में हुई 109 मिमी बारिश!

दून में टूटा रिकॉर्ड, 12 घंटे में हुई 109 मिमी बारिश!

देहरादून। राजधानी में तबाही लाने वाली बारिश इस सीजन में पहली बार इतनी रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की रात साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 घंटे में दून में 109.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत शनिवार की शाम करीब नौ बजे से अचानक तेज बारिश शुरू हुई। दून के आसपास के इलाकों में भी कुछ ही घंटों में इतना पानी बरसा कि जगह-जगह पानी भर गया। मौसम विभाग ने 12 घंटे के भीतर सीजन की सबसे अधिक 109.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। राज्य आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के मुताबिक शनिवार रात की बारिश का सबसे अधिक प्रभाव देहरादून में ही देखा गया। यहां सबसे ज्यादा बारिश हुई। कई कॉलोनियों और मोहल्लों में जल भराव हुआ। प्रदेश के अन्य हिस्सों से नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply