Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिंडर क्षेत्र में बीआरओ के निर्माण कार्यों पर उठाये सवाल

पिंडर क्षेत्र में बीआरओ के निर्माण कार्यों पर उठाये सवाल

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

सीमा सड़क संगठन बीआरओ द्वारा पिंडर क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं। इस संबंध में थराली के ज्येष्ठ प्रमुख ने डीजी बीआरओ को एक पत्र में मानकों के विरुद्ध कार्य किए जाने की शिकायत की हैं।
सीमा सड़क संगठन के निदेशक को भेजे एक पत्र में थराली के ज्येष्ठ प्रमुख महावीर सिंह शाह ने कहा है कि संगठन द्वारा ग्वालदम- कर्णप्रयाग के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। उसमें मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। ग्वालदम क्षेत्र में संगठन द्वारा बनाई जा रही दीवारों में सीमेंट के स्थान पर मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा हैं। इसके साथ ही इस सड़क पर बनाए गए कई पैराफिट एक वर्ष में ही ध्वस्त हो गये हैं। उन्होंने कहा है कि शिकायतों के बावजूद वे उन पर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने निदेशक से सड़क के निर्माण कार्यों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply