राज्य स्थापना दिवस पर जिलों में ये मंत्री रहेंगे मुख्य अतिथि
team HNI
November 6, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
116 Views
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंत्रियों और सांसदों को जनपदों में मुख्य अतिथि नामित किया गया है। इस संबंध में सचिव मुख्यमंत्री अमित नेगी ने सभी जिला अधिकारियों को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल महाराज जनपद हरिद्वार, मदन कौशिक जनपद नैनीताल, डॉ. हरक सिंह रावत अल्मोड़ा, यशपाल आर्य देहरादून, सुबोध उनियाल पौड़ी, अरविन्द पाण्डेय चम्पावत, रेखा आर्या बागेश्वर, डॉ. धन सिंह रावत टिहरी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह उत्तरकाशी, तीरथ सिंह रावत रुद्रप्रदयाग, अजय टम्टा पिथौरागढ़ एवं अजय भट्ट जनपद ऊधमसिंह नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
2020-11-06