Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बंद घर से नकदी और जेवर ले उड़े चोर

बंद घर से नकदी और जेवर ले उड़े चोर

ऋषिकेश। जैन मार्केट के समीप अद्वैतानंद मार्ग पर शनिवार देर रात चोर बंद घर से करीब दो लाख रुपये की नकदी और 10 लाख के जेवर चुरा लिए। मकान मालिक ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है।
भवन स्वामी अंकित नारंग ने बताया कि उनकी बाजार में दुकान है। शनिवार शाम करीब सात बजे घर के सभी सदस्य इधर-उधर काम से निकल गए थे। रात के करीब 9.30 बजे जैसे ही वे घर आए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी और लॉकर टूटे हुए थे। घर का कीमती सामान खंगालकर देखा तो वह भी गायब था। उन्होंने कहा कि चोर घर से करीब दो लाख रुपये की नकदी और 10 लाख रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर गए हैं। नारंग ने बताया कि वह एक शादी के लिए बैंक के लॉकर से जेवर लाए थे। उन्होंने चोरी की शिकायत कोतवाली में कर दी है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात और रविवार सुबह आसपास काफी छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे नहीं आ रहे काम कोतवाली पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की मदद से शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, लेकिन ये चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply