उत्तरकाशी। धराली गांव में में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। कई होटल और घर मलबे में दब गए हैं। 60 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।
धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। दूसरे दिन रेस्क्यू में मौसम बाधा बना रहा तो टूटी सड़कों ने राहत टीमों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचने में बाधा डाली। इसके बाद हेली सेवा की मदद ली गयी। धराली आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है, सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें से गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का एक शख्स है। बताया जा रहा है ये सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी को उत्तरकाशी से देहरादून लाया जा रहा है।

इससे पहले सीएम धामी बुधवार को खुद आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल पहुंचे. उन्होंने ग्राउंड जीरो पर स्थिति को देखा। आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। बुधवार को ही उत्तराखंड के चार सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें आपदा का अपडेट दिया। पीएम मोदी ने सांसदों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Hindi News India