Thursday , December 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: हंगामेदार रहा तीन दिवसीय मानसून सत्र, अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित

उत्तराखंड: हंगामेदार रहा तीन दिवसीय मानसून सत्र, अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित

देहरादून/गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। गैरसैंण में 3 दिन चले विधानसभा सत्र में सरकार ने तकरीबन 5000 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पास किया और आठ विधेयक भी पास किया।

तीन दिवसीय इस सत्र के दौरान विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस के विधायकों ने सत्र का बहिष्कार कर दिया।जिसके बाद विधायक विधानसभा के बाहर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। तीन दिन तक मानसून सत्र कुल 18 घंटे नौ मिनट तक चलने के बाद आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है।

ये विधेयक हुए थे पेश…

1- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन विधेयक 2024
2- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन विधेयक 2024
3- उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024
4- उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024
5- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक
6- उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024
7- उत्तराखंड कामगार और सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024
8- विनियोग विधेयक 2024

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …