Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / ये तीन क्रिकेटर बन गए बस ड्राइवर

ये तीन क्रिकेटर बन गए बस ड्राइवर

नई दिल्ली। श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने विश्व क्रिकेट को कई दिग्गज और स्टार क्रिकेटर दिए हैं। इन दोनों देशों से निकले कई क्रिकेट सितारों ने अपनी पहचान बनाई और शीर्ष क्रिकेटरों में शुमार हुए। लेकिन, इन दोनों देशों की क्रिकेट में स्थिति बेहद निराशाजनक है। दोनों देश क्रिकेट में अपनी खोई हुई पहचान वापस पाने के लिए संघर्षरत हैं। लेकिन इन दोनों देशों के तीन क्रिकेटरों ने क्रिकेट छोड़कर अब आस्टेलिया में बस ड्राइवर हैं। दिलचस्प यह है कि तीनों ही क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ ही क्रिकेट डेब्यू किया था। यहां तक की इनमें दो खिलाड़ी तो वल्र्ड कप भी खेल चुके हैं।
श्रीलंका के दो पूर्व क्रिकेटर सूरज रंडीव और चिन्तका जयसिंघे दोनों ही अपने देश की तरफ से आईसीसी वल्र्ड कप में खेल चुके हैं। दोनों ही एक समय टीम का अहम हिस्सा थे। लेकिन, अब क्रिकेट का मैदान छोड़कर सड़कों पर बस चलाने को मजबूर हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज वाडिंगटन वायेंगा भी अब बस ड्राइवर बन गए हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply