आज का पंचांग, देखें ग्रहों की चाल
team HNI
February 13, 2021
चर्चा में, राष्ट्रीय
134 Views
राष्ट्रीय मिति माघ 24 शक संवत 1942 माघ शुक्ल द्वितीय शनिवार, विक्रम संवत् 2077। सौर माघ मास प्रविष्टे 02 जमादि उल्सानी 30, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 13 फरवरी 2021 ई॰। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक द्वितीय तिथि अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 57 मिनट तक उपरान्त तृतीया तिथि का आरंभ। शतमिषा नक्षत्र अपराह्न 03 बजकर 11 मिनट तक उपरान्त पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ, शिव योग अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 32 मिनट तक उपरांत सिद्ध योग का आरंभ।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से 03 बजकर 11 मिनट तक। अमृत काल आधी रात के बाद 1 बजकर 35 मिनट से 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। बालव करण मध्याह्न 12 बजकर 44 मिनट तक उपरान्त तैतिल करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात कुंभ राशि पर संचार करेगा।
2021-02-13