Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / उफ्फ ये महंगाई! टमाटर हुआ और लाल, सातवें आसमान पर पहुंचा अदरक, जानें अपने राज्य में दाम

उफ्फ ये महंगाई! टमाटर हुआ और लाल, सातवें आसमान पर पहुंचा अदरक, जानें अपने राज्य में दाम

नई दिल्ली। देश में टमाटर के कीमतों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस कराण आम आदमी के लिए घरों में सब्जी बनाने के लिए उपयोग होने वाला टमाटर खरीदना पहले के मुकाबले काफी महंगा हो गया है। कई शहरों में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जिसके कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है।

वहीं कई राज्यों में भीषण गर्मी के चलते टमाटर के उत्पादन में गिरावट देखी गई तो वहीं, बेमौसम बारिश के चलते टमाटर और लाल हो गया है। यानी उसकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इन सब के अलावा बिपरजॉय तूफान का असर भी टमाटर की लालिमा पर पड़ा है। गुजरात और महाराष्ट्र टमाटर का उत्पादन करने वाले शीर्ष राज्यों में शामिल हैं। जो बिपरजॉय तूफान से काफी प्रभावित हुए. इसके चलते टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ा, साथ ही पिछले साल टमाटर की कम कीमत के कारण इस बार किसानों में टमाटर की बुआई कम की। यानी कम उत्पादकता के चलते भी टमाटर की कीमतें आसमान पर हैं।

वहीं, आसमान छूती अदरक की कीमतें चाय के जायके का स्वाद बिगाड़ सकती है। बाजार में अदरक की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। अदरक और टमाटर के अलावा टिण्डा, ग्वार की फली, हरी मिर्च, अरबी, फूलगोभी, पत्तीगोभी सहित प्रमुख सब्जियों की कीमतें भी 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची है। मौसम का प्रभाव झेल रहे सब्जियों के साथ ही फलों के दामों में भी इजाफा देखने को मिला है। सेब की कीमत 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है, जबकि अनार 150-180 रुपए प्रति किलो और अन्नानास-140-150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

कहां टमाटर की कितनी कीमत है…

नोएडा 120 रुपये, झारखंड 50-55 रुपये, गुजरात 90-100, महाराष्ट्र 100 रुपये, बंगाल 100रुपये, आंध्र प्रदेश 100 रुपये, चंडीगढ़ 80-90 रुपये, हरियाणा 70-80 रुपये, लखनऊ 100-120 रुपये, असम 80- 100 रुपये, बेंगलुरू 100 रुपये, चेन्नई (कोयंबटूर मार्केट) 110 रुपये, बिहार 70- 80 रुपये, केरल 60- 90 रुपये, तेलंगाना 80- 100 रुपये, ओडिशा 120 रुपये, उत्तराखंड 100-120 रुपये है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply