देहरादून। राजधानी दून में शादी के सीजन में सड़क पर जाम से निजात को लेकर पुलिस और प्रशासन ने नई गाइडलाइन तैयार की है। शादियों के सीजन को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने निर्णय लिया है कि यातायात दबाव वाले मार्गों पर निर्धारित समय अवधि के लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। शादी समारोह के सीजन के शुरू होने के मद्देनजर आईएसबीटी, कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास रोड, रिस्पना पुल से जोगीवाला तक मार्ग में काफी संख्या के वेडिंग प्वाइंट, होटल, फार्म हाउस आदि होने से यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है।
जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आम जनता को होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर मार्ग पर यात्रा के सुचारू और संचालन के लिए एसएसपी के निर्देशों पर आज से अग्रिम आदेशों तक दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
- आईएसबीटी से कारगी चौक से बाईपास हरिद्वार रोड से रिस्पना पुल से जोगीवाला तक समय अवधि के दौरान रूट डायवर्जन।
- हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ में पार्क किया जाएगा।
- हिमाचल और पांवटा साहिब की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नया गांव में पार्क किया जाएगा।
- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को आशारोड़ी के आसपास चिन्हित स्थान पर पार्क किया जाएगा।
- विकासनगर से आने वाले भारी वाहनों को प्रेमनगर और सेलाकुई की सीमा पर पार्क किया जाएगा।
Hindi News India