देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को बढ़ी जिम्मेदारी दी है। गढ़वाल मंडल विकास निगम की एमडी ईवा श्रीवास्तव को टिहरी का नया डीएम बनाया गया। उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ की जिम्मेदारी संभाले आईएएस आशीष चौहान को जीएमवीएन के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है।
टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के बाद डीएम की कुर्सी खाली हो गई थी। सरकार ने सोमवार को ट्रांसफर सूची जारी करते हुए देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव की पत्नी एवं जीएमवीएन की जिम्मेदारी देख रही ईवा श्रीवास्तव को डीएम टिहरी बनाया है। ईवा को पुनर्वास निदेशालय की भी जिम्मेदारी दी गई। टिहरी झील, डोबराचांठी पुल का काम समय पर कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। जबकि हाल ही में उत्तरकाशी से तबादले के बाद यूकाडा के सीईओ बने आशीष चौहान को जीएमवीएन की भी जिम्मेदारी दी है। आईएएस आशीष अपने काम से अलग पहचान रखते हैं। उत्तरकाशी में उनके द्वारा कई रचनात्मक काम किये हैं। लोग उनके काम की खूब तारीफ करते हैं। उम्मीद है कि जीएमवीएन में भी वह बेहतर कार्य कर राज्य के अलग पहचान बनाएंगे।
