पुल का पैराफिट तोड़ ट्रक नीचे गिरा
team HNI
December 24, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
124 Views
देहरादून। देहरादून के शिमला बाईपास में गुरुवार को एक ट्रक पुल का पैराफिट तोड़ते हुए नीचे गिरा गया। ट्रक में रेत भरी हुई थी। हादसा सुबह करीब 5ः30 बजे हुआ। ट्रक शिमला बाईपास से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था। इस दौरान बिजली के दो पोल भी गिर गए। जिससे आपपास के क्षेत्र में बिजली भी गुल है। लेकिन गनीमत रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई।
2020-12-24