Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / मप्र के मंत्री की जुबान फिसली, विकास दुबे की जगह पीएम, यूपी-एमपी के सीएम को बता दिया ‘कलंक’!

मप्र के मंत्री की जुबान फिसली, विकास दुबे की जगह पीएम, यूपी-एमपी के सीएम को बता दिया ‘कलंक’!

धन्य हैं हमारे ऐसे जनप्रतिनिधि

  • जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अब वायरल हुए वीडियो पर दी सफाई
  • कहा, प्रधानमंत्री और हमारे दोनों मुख्यमंत्री विकास पुरुष हैं और सम्मानीय हैं
  • सिलावट ने वायरल वीडियो को एडिटेड वीडियो बताकर कही कार्रवाई करने की बात
  • इंदौर के सांसद शंकर लालवानी विकास दुबे की जगह उसको संतोष दुबे जी कह गए

इंदौर। यहां मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान बीते शुक्रवार को ‘फिसल’ गई। दरअसल सिलावट मीडिया से गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले को लेकर बात कर रहे थे। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें मंत्री सिलावट गैंगस्टर विकास दुबे की जगह प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को समाज के लिए कलंक बोलते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने इसे एडिटेड वीडियो बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इस जारी वीडियो में मंत्री सिलावट कह रहे हैं…- ‘देश के प्रधानमंत्री, मप्र के मुख्यमंत्री और उप्र के मुख्यमंत्री, ऐसे लोग समाज के लिए कलंक हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना है। जो यह घटना घटी है, वह हमारे समाज के लिए प्रेरणा भी है। जो ऐसे कृत्य करे, उसे सजा मिलनी चाहिए। हमारी सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाते हुए अपराधी की गिरफ्तारी करवाई है। सरकार अपराधियों को कभी माफ नहीं करती।’
वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री सिलावट ने कहा कि बयान में शब्दों के आगे पीछे होने के कारण कांग्रेस ने साजिश के तहत इसे वायरल किया। इसमें एडिटिंग कर वही हिस्सा जानबूझकर वायरल किया गया। मैंने गैंगस्टर विकास दुबे के लिए कलंक शब्द का उपयोग किया था। प्रधानमंत्री और हमारे दोनों मुख्यमंत्री विकास पुरुष हैं। सम्मानीय हैं और मेरे नेता हैं। उनका सम्मान हमेशा सर्वोपरि है।
इधर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने यूपी में 8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को दुबे जी कहकर संबोधित किया। इतना ही नहीं, वह विकास दुबे की जगह उसको संतोष दुबे कह गए। इस पर उनके समर्थकों ने उन्हें गैंगस्टर का सही नाम याद दिलाया। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply