देहरादून। प्रथम समिति और यूकॉस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 12 से दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर में शुरू हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य मलिन बस्तियों में रह रहे बच्चों को वैज्ञानिक जागरूकता के लिए उत्साहित करना है।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने बच्चों को पर्यावरण से जुड़ना एवं कहानी वैज्ञानिकों की के माध्यम से बच्चों के साथ बात की। कर्नल एम पी बडोला ने बच्चों को तारे और ग्रहों के बारे में बताया एवं टेलीस्कोप बनाने के बारे में बताया।

वहीं लेखिका डॉ उमा बात ने बच्चों को वैज्ञानिकों के बचपन एवं उनकी सफलता की कहानी सुनाई और अग्रिम सुंदरियाल ने बताया कि दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग एवं कबाड़ से किस प्रकार विज्ञान की वस्तुएं बनाए जाती है। कार्यक्रम में प्रथम समिति से अध्यक्ष राखी चंदोला, मनीष बिष्ट, स्वाति नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।
Hindi News India