उत्तराखंड : इस शहर में आज शनिवार से दो दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन!
team HNI
August 8, 2020
उत्तराखण्ड, ऊधमसिंह नगर, चर्चा में, राज्य
143 Views
ऊधमसिंहनगर। जिले के खटीमा ब्लॉक में कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन आज शनिवार और कल रविवार तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।
हालांकि खटीमा को छोड़कर जिले के अन्य हिस्से लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि खटीमा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए एसडीएम ने दो दिन के लॉकडाउन की संस्तुति की थी। स्थानीय लोगों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी एहतियातन इस बाबत अनुरोध किया था। इसके चलते खटीमा तहसील क्षेत्र में आठ अगस्त शनिवार और नौ अगस्त रविवार को पूरी तरीके से लॉकडाउन रहेगा। जिले के अन्य तहसील क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं रहेगा। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है।
2020-08-08