Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दस्तक, दो लोग मिले संक्रमित…

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दस्तक, दो लोग मिले संक्रमित…

देहरादून। कई देशों में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से पैर पसार रहा है। भारत के कई राज्यों में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को सावधानी बरतने के साथ ही सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देशभर में कोविड-19 के कुल 277 नए मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना की दस्तक हुई है, जहां दो संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि ये दोनों मामले माइग्रेंट्स से जुड़े हुए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सुनीता टम्टा के अनुसार गुजरात से ऋषिकेश आई 57 वर्षीय एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। महिला को डायबिटीज सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं। इसके अलावा एम्स की एक महिला चिकित्सक हाल ही में बेंगलुरु से लौटी है। उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला चिकित्सक होम आइसोलेशन में हैं।

डॉक्टर टम्टा ने बताया कि राज्य में अभी स्थानीय स्तर पर कोई मामला नहीं है, लेकिन एहतियातन सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी मरीज के कोरोना पाजिटिव मिलने पर सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। ताकि नए वैरिएंट की समय रहते पहचान की जा सके। मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, आक्सीजन, दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसी क्षेत्र में यदि कोरोना, इन्फ्लूएंजा या सार्स जैसी बीमारी के मामलों का समूह (क्लस्टरिंग) सामने आता है तो वहां त्वरित जांच की व्यवस्था के साथ-साथ रोकथाम के उपाय लागू किए जाएंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …