देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के कुल 136 रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 10 जनवरी 2024 है। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2023 है। विज्ञापन आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर अपलोड कर दिया गया है।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस भर्ती के तहत पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान) के 3 पद, रेशम विकास विभाग से अधिदर्शक/प्रदर्शक के 10 पद एवं रेशम निरीक्षक के 3 पद सम्मिलित हैं।
वहीं परीक्षा 11 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। परीक्षा आवेदन में जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा। आयोग ने विज्ञापन के साथ ही सिलेबस भी जारी कर दिया है।

Hindi News India