देहरादून। सरकारी नौकरी का ख्वाब संजोए युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विभिन्न विभागों में समूह ग के 751 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 है। पांच नवंबर से आठ नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन पत्रों को संशोधित करने का मौका दिया जाएगा। लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि 19 जनवरी को होगी।
दरअसल, सरकार ने अगले कुछ माह में उत्तराखंड में साढ़े चार हजार से अधिक पदों पर भर्तियों की तैयारी की है। उसी कड़ी में समूह ग के ये 751 पद भी शामिल हैं। इससे पहले भी सरकार कई पदों पर भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कर चुकी है।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी दिए पूरे प्रारूप का भली भांति अध्ययन करने के बाद ही आवेदन पत्र भरें, सभी पत्रों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष रखी गई है। रिक्त पदों को लेकर संपूर्ण विवरण आयाेग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर दिया गया है। आयोग के सचिव ने कहा कि रिक्तियों की संख्या बढ़ाई और घटाई भी जा सकती है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
- कनिष्ठ सहायक, (विभिन्न विभाग),465
- मेट, सिंचाई विभाग, 268
- कार्य पर्यवेक्षक सिंचाई विभाग, 06
- स्वागती, राज्य संपत्ति विभाग, 05
- डाटा एंट्री आपरेटर,यूकेएसएसएससी, 03
- कम्प्यूटर सहायक/ सह स्वागती, राज्यपाल सचिवालय, 03
- आवास निरीक्षक, राज्य संपत्ति विभाग, 01