Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / मॉक ड्रिल: भारत-पाक तनाव के बीच किन राज्यों में बजेगा युद्ध का सायरन? यहां देखें पूरी लिस्ट

मॉक ड्रिल: भारत-पाक तनाव के बीच किन राज्यों में बजेगा युद्ध का सायरन? यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के खराब होते रिश्तों के बीच भारत ने सभी राज्यों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। बैठक में गृह सचिव 244 जिलों में की जा रही नागरिक सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। सभी राज्यों के मुख्य सचिव और नागरिक सुरक्षा प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में हिस्सा लिया।

गृह मंत्रालय के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, लोगों को शत्रु के हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों की सफाई करना शामिल है। अन्य कदमों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट’ के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अद्यतन करना एवं उनका पूर्वाभ्यास करना शामिल है।‘मॉक ड्रिल’ में वायुसेना के साथ हॉटलाइन और रेडियो-संचार लिंक का संचालन, नियंत्रण कक्षों और छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता का परीक्षण भी शामिल है।

अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, “मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में नये और जटिल खतरे और चुनौतियां उभरी हैं, इसलिए यह समझदारी होगी कि राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में हर समय इष्टतम नागरिक सुरक्षा तैयारियां रखी जाएं।”

सायरन बजने पर क्या करें?

  • तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं
  • खुले इलाकों से हटकर इमारतों में शरण लें
  • टीवी, रेडियो या सरकारी ऐप्स से अपडेट लेते रहें
  • किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें

मॉक ड्रिल में कौन-कौन होगा शामिल?

  • जिला प्रशासन, पुलिस, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस वार्डन
  • स्कूल-कॉलेज के छात्र, NCC, NSS और NYKS के सदस्य
  • स्थानीय लोग और स्वयंसेवक संगठन

कहां लगाए जाएंगे सायरन?

सायरन सिस्टम प्रशासनिक कार्यालयों, फायर स्टेशनों, पुलिस मुख्यालय, बाजारों, भीड़भाड़ वाली जगहों और सैन्य ठिकानों पर स्थापित किए जाएंगे। ये सायरन 2 से 5 किलोमीटर की दूरी तक 120-140 डेसिबल की तीव्रता से सुने जा सकेंगे।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …