Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / CONTROVERSY / United Nations: UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर किया बेनकाब

United Nations: UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर किया बेनकाब

न्यूयॉर्क
‘पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि तो यहां शांति, सुरक्षा की बात करते हैं, जबकि उनके प्रधानमंत्री ओसामा बिन लादेन जैसे वैश्विक आतंकवादियों को शहीदों के रूप में महिमामंडित करते हैं।’ संयुक्त राष्ट्र में भारत ने राइट-टू-रिप्लाई के तहत फर्स्ट कमेटी जनरल डिबेट में एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके झूठ की पोल खोल दी। इससे पहले पीएम मोदी ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में बिना नाम लिए पाकिस्तान को लताड़ लगई थी।

‘इनके पीएम ओसामा को शहीद बताते हैं’
यूएन में भारत ने राइट-टू-रिप्लाई के तहत फर्स्ट कमेटी जनरल डिबेट में कहा- ‘पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि तो यहां शांति, सुरक्षा की बात करते हैं, जबकि उनके प्रधानमंत्री ओसामा बिन लादेन जैसे वैश्विक आतंकवादियों को शहीदों के रूप में महिमामंडित करते हैं।’ भारत ने कहा- ‘वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों की परवाह किए बिना बार-बार अपने पड़ोसियों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद में शामिल रहा है। मंचों पर झूठ फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशें सामूहिक अवमानना की पात्र हैं।’

ये भी पढ़ें..

पीएम मोदी ने भी यूएन में लगाई थी पाक को लताड़
इससे पहले पीएम मोदी ने भी संयुक्त राष्ट्र में बिना नाम लिए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘प्रतिगामी सोच’ वाले जो देश आतंकवाद का ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जरूर समझना चाहिए कि उनके लिए भी यह ‘समान रूप से एक बड़ा खतरा’ है। उन्होंने कहा, ‘आज, विश्व प्रतिगामी सोच के बढ़ते खतरे और चरमपंथ का सामना कर रहा है। ऐसी स्थिति में पूरे विश्व को विकास के लिए विज्ञान आधारित, तार्किक और प्रगतिशील सोच को आधार बनाना चाहिए।’

भारत की अफसर बिटिया ने भी बंद की थी पाक की बोलती
संयुक्त राष्ट्र महासभा की 76वीं सालाना बैठक के दौरान भारतीय मिशन की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए यूएन में कहा था- ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग थे, हैं और रहेंगे। इसमें वे भी क्षेत्र शामिल हैं जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं। हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने के लिए कहते हैं।’ स्नेहा दुबे के जवाब की पूरे देश में तारीफ हुई थी।

About team HNI

Check Also

India Pakistan: PAK के कब्जे से लौटे BSF जवान शॉ ने बताई 20 दिन की आपबीती

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को वापस लौटा दिया …

Leave a Reply