Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, एडल्ट स्टार केस में देना होगा भारी जुर्माना

डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, एडल्ट स्टार केस में देना होगा भारी जुर्माना

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिहा कर दिया गया है। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े आपराधिक मामले में मैनहैटन की अदालत में पेश होने पहुंचे ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया था। ट्रंप के खिलाफ 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने और उसे छिपाने के लिए आर्थिक रिकॉर्ड में हेराफेरी समेत 34 आरोप लगे हैं। कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया, यह पैसा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को दिया जाएगा।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की सुनवाई के दौरान तीन उदाहरणों का हवाला दिया गया। पहला ट्रंप टॉवर के दरबान को 30,000 डॉलर, महिला को 150,000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस को 130,000 डॉलर देने की बात कही। वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी जज का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ जनवरी 2024 से मुकदमा शुरू हो सकता है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी सुनवाई…
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कड़ी सुरक्षा के बीच न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए थे। वह 8 कारों के काफिले के साथ अदालत पहुंचे और सीधे कोर्ट के अंदर चले गए। न्यूयॉर्क की सड़कों पर 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैनात थे। हालांकि ट्रप को आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया।

कोर्ट में अपनी सफाई में क्या बोले ट्रंप…
बता दें कि ट्रंप भारतीय समय के अनुसार रात पौने बारह बजे के करीब न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में जज के सामने पेश हुए। जहां जज ने ग्रैंड ज्यूरी की तरफ से लगाए गए आरोपों का सीलबंद लिफाफा उन्हें थमा दिए। कोर्ट ने ट्रंप को स्टॉर्मी डैनियल को 1 लाख 22 हजार डॉलर का हर्जाना देने का आदेश भी दिया। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने कोर्ट से कहा वो बेकसूर हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply