अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रों की कोरोना से मौत
team HNI
April 30, 2021
चर्चा में, राष्ट्रीय
146 Views
- 60 साल की उम्र में निशानेबाजी की थी शुरूआत
- हाल ही में उन पर बनाई गई थी फिल्म
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय शूटर चंद्रों की कोरोना ने जान ले ली है। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर 50 से अधिक पदक जीतकर कामयाबी हासिल करने वाली बागपत के जौहड़ी गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया है। कुछ दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी। मूलरूप से शामली के गांव मखमूलपुर में शूटर दादी का जन्म एक जनवरी 1932 को हुआ। सोलह साल की उम्र में जौहड़ी के किसान भंवर सिंह से उनकी शादी हो गई। भरे-पूरे परिवार में निशानेबाजी सीखने की दिलचस्प कहानी है। शूटर दादी पर हाल ही में एक फिल्म भी बनाई गई थी, जो कि काफी मशहूर भी हुई थी। उन्होंने 60 साल की उम्र में निशानेबाजी में अपने करियर की शुरुआत की थी और नेशनल लेवल पर कई प्रतियोगताएं जीती। इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में भी चंद्रो तोमर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
2021-04-30