देहरादून। चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से सबक लेते हुए आज गुुरुवार को उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए घोषणा की कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद की लंबित 24 बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं बंद की जाएंगी।
त्रिवेंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि पर्यावरणीय और सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए अब भागीरथी, असीगंगा और सियानगढ़ में इन प्रस्तावित योजनाओं को शुरू नहीं किया जाएगा।
