देहरादून : एक से पांच जून तक ये 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द
team HNI
June 1, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
108 Views
देहरादून। आज बुधवार से मुरादाबाद और सहारनपुर के बीच रेलवे पुलों की मरम्मत के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते आज 1 जून से लेकर 5 जून तक 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि सहारनपुर और मुरादाबाद के बीच रेल ट्रैक पर बुंदकी और नगीना स्टेशन के आसपास कई पुलों की मरम्मत की जाएगी। जिसके चलते 1 जून से 5 जून तक मेगा ब्लॉक रहेगा। जिससे प्रयागराज से योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन एक, दो, पांच और छह जून को रद्द रहेगी। वापसी में 14230 योग नगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली 12091 व 12092 एक्सप्रेस एक और पांच जून को रद्द रहेगी।
प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन दो और छह जून को रद्द रहेगी। सहारनपुर से प्रयागराज 14512 भी एक एवं पांच जून को नहीं चलेगी। चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन दो एवं छह जून को रद्द रहेगी। वापसी में हरिद्वार चंदौसी 04360 डाउन भी एक व पांच जून को रद्द रहेगी। मुरादाबाद-सहारनपुर बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04301 एवं 04302 ट्रेन का संचालन एक व पांच जून को निरस्त रहेगा।
dehradun RAILWAY RISHIKESH 2022-06-01