उत्तराखंड : 10वीं-12वीं के शिक्षकों की सर्दियों की छुट्टियां फिर बहाल
team HNI
January 1, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
128 Views
देहरादून। शीतकालीन छुट्टियों में कटौती के आदेश से निराश शिक्षकों के चेहरों पर प्रदेश सरकार ने मुस्कान लौटा दी है। नए साल से ठीक एक दिन पहले सरकार ने प्रदेश में 10वीं एवं 12वीं की कक्षाओं के शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश बहाल कर दिया। सरकार ने शीतलहर और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी को इसकी वजह बताते हुए पुराना आदेश निरस्त कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि प्रदेश के सरकारी और अशासकीय स्कूलों में छात्रहित में शीतकालीन अवकाश समाप्त करने का 24 दिसंबर 2020 को आदेश जारी किया गया था। लेकिन राज्य में शीतलहर एवं प्रदेश के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए 24 दिसंबर के आदेश को निरस्त कर दिया गया है ।
शिक्षा सचिव ने कहा कि शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था पहले की तरह रखी जाएगी। जबकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इन कक्षाओं का कोर्स पूरा करने के लिए अलग से कार्ययोजना के निर्देश किए जाएंगे। शिक्षकों ने शीतकालीन अवकाश बहाल होने पर खुशी जताई है।
2021-01-01