Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की छात्रा की मौत

उत्तराखंड: एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की छात्रा की मौत

चंपावत। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर हालत गंभीर होती आ रही है। चंपावत में एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत हो गई। चंपावत से 12 किलोमीटर दूर च्यूराखर्क गांव की रहने वाली छात्रा को आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एंटीजन जांच में छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं छात्रा की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट गोड पर आ गया है।

बता दे कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।वहीं बीते दिन प्रदेश में 51 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 44 संक्रमित मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 417 सैंपलों की जांच की गई।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply