उत्तराखंड : विस सत्र में पास हुए ये 19 विधेयक
team HNI
September 23, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
155 Views
देहरादून। आज बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान 19 विधेयक पारित किये गये। आज एक दिवसीय सदन की कार्यवाही में पूर्व निश्चित विषय कोविड, आपदा, कानून व्यवस्था, रोजगार और महंगाई विषय पर चर्चा की गई।
यह जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि सदन में कुल 19 विधेयक पास किये गये। विशेषाधिकार हनन प्रश्न पर जांच की जायेगी। कुल 42 विधायक सदन से और 14 विधायक वर्चुवल जुड़े थे। सदन की कार्यवाही 3 घण्टे 06 मिनट चली और 2 घण्टे 09 मिनट सत्र बाधित रहा।
2020-09-23