Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

हरिद्वार : अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। तो वहीं तीसरे युवक को मामूली आई है। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात किसी अज्ञात वाहन ने श्यामपुर से स्कूटी पर हरिद्वार वापस लौट रहे तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि दुर्घटना चंडी देवी रोपवे के पास स्थित नीलेश्वर मंदिर के बाहर की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना में मृतक की पहचान आकाश (22 वर्ष निवासी सर्वानंद घाट) के रूप में हुई है। जबकि हायर सेंटर रेफर किया गए युवक का नाम शंभू (21 वर्षीय) है। तीनों युवक सर्वानंद घाट क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply