Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : रामनगर निवासी पांच युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : रामनगर निवासी पांच युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

रामनगर। भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। युवक रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के रामनगर से स्विफ्ट गाड़ी नंबर UK 04P 7788 में पांच युवक हरदोई स्थित एक दरगाह में जियारत करने जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर बरेली हाईवे पर कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक रामनगर से 10 लोग 2 कारों में सवार होकर उत्तर प्रदेश के बिलग्राम शरीफ के लिए रवाना हुए थे। जिसमें से एक कार आज सुबह शाहजहांपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 5 युवकों की मौत हो गई। जबकि, दूसरी कार में सवार 5 लोग सुरक्षित हैं। व​हीं मृतकों में गूलरघट्टी निवासी इमरान खान, खताडी़ निवासी हाफ़िज़ ताहिर, मुजामिल, सगीर व फरीद शामिल हैं। मृतकों में से एक मेडिकल स्टोर के स्वामी का भाई था। सूचना के बाद मृतकों के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं इस दुखद खबर से रामनगर में शोक की लहर है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply