उत्तराखंड : किशोर को लगी गोली से पुलिस हैरान, गोली कहां से चली
team HNI
December 1, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
123 Views
बाजपुर। आज मंगलवार को यहां अचानक गोली लगने से बाइक ठीक कर रहा एक किशोर घायल हो गया।घायल को सीएचसी लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोली कैसे और कहां से चली, पुलिस इस खोजबीन में जुट गई है। आज मंगलवार को मलेरिया रोड स्थित सकलानी रिपेयरिंग की दुकान पर गांव रम्पुरा शाकर निवासी शोएब (15) पुत्र जलीस काम कर रहा था कि उसे अचानक गोली लग गई। गोली लगते ही शोएब जमीन पर गिर गया। पड़ोसी दुकानदार ने आनन-फानन में शोएब को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से शोएब को सीएचसी भेज दिया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल, आईपीएस सर्वेश पंवार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीओ ने बताया कि घटनास्थल के ठीक सामने एक बड़े आवास से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोली कहां और कैसे चली इसकी जांच की जा रही है।
2020-12-01