उत्तरकाशी। जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में कमल नदी के तेज बहाव में एक ग्रामीण की बहने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। गांव के केदार सिंह राणा आज शनिवार सुबह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गया था और अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, गंगोत्री हाईवे पर जलभराव, पिथौरागढ़ में सड़कें- पुल ध्वस्त
ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर केदार की दरांती और रस्सी बरामद हुई है। उसी के चलते केदार के बहने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
Hindi News India