Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : खाई में समाई तेज रफ्तार कार, एक वन दारोगा की मौत और दूसरा गंभीर

उत्तराखंड : खाई में समाई तेज रफ्तार कार, एक वन दारोगा की मौत और दूसरा गंभीर

उत्तरकाशी। आज गुरुवार को धरासू-बड़ेथी-बनचोरा मोटर मार्ग पर गुनाली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार वन दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जो व्यक्ति घायल हुआ है, वो भी वन दारोगा ही बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा आज गुरुवार दोपहर को हुआ। कार सवार मूर्ति राम बलूनी पुत्र कमल नयन बलूनी (59) निवासी जखारी और रोशन लाल पुत्र दलपतराम निवासी डांग ब्रह्मखाल कार से जा रहे थे। तभी गुनाली के पास उनकी तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मूर्ति राम बलूनी की मौत हो गई थी और रोशन लाल गंभीर रूप से घायल था। रोशन लाल को पुलिस ने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मूर्ति राम बलूनी दिवारीखोल बीट में वन दारोगा के पद पर तैनात थे। वहीं रोशनलाल हातड़बीट में वन दारोगा पद पर तैनात हैं।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply