Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: टोंस नदी में गिरे वाहन और चालक की तलाश जारी

देहरादून: टोंस नदी में गिरे वाहन और चालक की तलाश जारी

देहरादून। विकासनगर के थाना त्यूणी से अटाल जाने वाली रोड पर आज बुधवार को एक वाहन टोंस नदी में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पुलिस उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। वाहन चालक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि वाहन के चालक का भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
मिली जानकारी के अनुसार त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर अणु के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा है। वाहन चालक की तलाश के लिए सर्च अभियान गया। मौके पर मिले कागजात से वाहन चालक/स्वामी की पहचान नवीन शर्मा निवासी ग्राम धगोली, पोस्ट ऑफिस कांथली, तहसील चिडगांव, जिला शिमला के रूप में हुई है। वाहन में चालक अकेला ही था। पुलिस ने बताया कि वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। तलाश के लिए मोरी से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply