Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : शक्ति नहर में कूदकर युवती ने दी जान

देहरादून : शक्ति नहर में कूदकर युवती ने दी जान

देहरादून। जनपद के डाकपत्थर इलाके में आज शनिवार को एक युवती ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को नहर से निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुताबिक युवती की पहचान 22 वर्षीया मोनिका निवासी नगऊ गांव, चकराता के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार को करीब 11.45 पर सूचना मिली थी कि शक्ति नहर में किसी युवती ने छलांग लगी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला और विकासनगर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोनिका डाकपत्थर में अपने चाचा के पास आई थी। शनिवार को वो अपनी बहन मनीषा के साथ शक्ति नगर के पास घूमने आई थी। तभी उसने बहन को पीछे धक्का देकर खुद शक्ति नगर में छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक मोनिका बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज भी चल रहा था।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply