Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / विकासनगर में बेकाबू कार ने युवक को हवा में ‘उड़ाया‘, देखें वीडियो!

विकासनगर में बेकाबू कार ने युवक को हवा में ‘उड़ाया‘, देखें वीडियो!

विकासनगर। यहां साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. यहां तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया और यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गंभीर रूप से घायल लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार साहिया-क्वानू मोटर मार्ग से एक कार तेज गति से साहिया बाजार की ओर आ रही थी। जिसने साहिया तिराहे पर एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक हवा में उछलकर काफी दूर रोड पर जा गिरा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साहिया पुलिस चैकी प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और वाहन चालक का मेडिकल कराया जा रहा है.

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply