अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को मारकर फेंका गया है। उन्होंने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक लमगड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम स्युनारी निवासी 25 वर्षीय जीवन बोरा शहर फाटक स्थित एक टैंट की दुकान में कार्य करता था। बीती 1 मई को वह अपने काम पर गया, लेकिन उस दिन वह रात को घर नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि उस दिन उसके गांव में विवाह कार्यक्रम था। जिस कारण परिजन भी शादी में व्यस्त होने के चलते उसे ढूंढ नहीं पाए।
यहाँ भी पढ़िए : देहरादून- जौलीग्रांट एयरपोर्ट रोड पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, छह घायल
Hindi News India