Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सरकार की घोषणाओं पर ‘आप’ का वार, विरोध में निकाली बाइक रैली

सरकार की घोषणाओं पर ‘आप’ का वार, विरोध में निकाली बाइक रैली

देहरादून। चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। आप ने रविवार को चुनाव के समय सरकार की ओर से की जा रही घोषणाओं के विरोध में बाइक रैली निकाली। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आप का कहना है कि प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा वीर साबित हो रहे हैं। हर रोज घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि घोषणाओं पर शासनादेश जारी नहीं हो रहे हैं। आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है। धामी की 1090 घोषणाओं में सिर्फ 163 पर ही अब तक शासनादेश हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को नींद से जगाने के लिए आप कार्यकर्त्ताओं ने देहरादून जिले की राजपुर, रायपुर, धर्मपुर, विकासनगर और सहसपुर आदि विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
‘सरकार बनते ही रुड़की बनेगा जिला’
आम आदमी पार्टी के रुड़की जोन प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि रुड़की को जिला बनाने की मांग को कांग्रेस और भाजपा ने गंभीरता से नहीं लिया है। रुड़की की जनता को धोखा देने का काम किया। अब आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रुड़की समेत छह शहरों को सत्ता में आने पर जिला बनाने की घोषणा की है तो इन दलों का मुखौटा उतर गया है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply