उत्तराखंड : बैक करते समय नदी में समाई कार
team HNI
July 29, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य, रुद्रप्रयाग
161 Views
रुद्रप्रयाग। आज गुरुवार को यहां एक ऑल्टो कार बैक करते समय चालक समेत मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि कार में चालक के अलावा और कोई दूसरी सवारी नहीं थी।
मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार की सुबह 7.30 बजे अगस्त्यमुनि के गंगानगर में एक कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि चालक कार बैक कर रहा था और तभी कार नदी में गिर गई। कार चालक ने सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। मृतक चालक किशोरी लाल मैखण्डा, फाटा, रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे।
ACCIDENT CAR MANDAKINI RUDRAPRAYAG uttarakhand 2021-07-29