Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / धामी सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मियों के मानदेय में की बढ़ोतरी

धामी सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मियों के मानदेय में की बढ़ोतरी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कृषि सहायकों को बड़ी राहत दी है। न्याय पंचायतों में तैनात कृषि सहायकों का मानदेय 8300 रुपए से बढ़ाकर 12391 रुपए कर दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी हुआ है।

बता दें कि उत्तराखंड में कृषि सहायक लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। कृषि सहायकों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि को आवश्यक निर्देश दिए थे, जिसके फलस्वरूप ये निर्णय लिया गया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कृषि सहायक राज्य में किसानों तक सरकारी योजनाओं और तकनीकी जानकारियों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें उचित पारिश्रमिक देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने विश्वास जताया कि मानदेय में वृद्धि से कृषि सहायकों को आर्थिक संबल मिलेगा और वे और अधिक उत्साह के साथ किसानों की सेवा कर सकेंगे। मानदेय बढ़ोतरी के निर्णय से प्रदेशभर के कृषि सहायकों ने राज्य सरकार और कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार भी व्यक्त किया है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …