हल्द्वानी। उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के हतौली ग्रामसभा स्थित सेराघाट निवासी आर्मी का जवान भगवान रावल (27) अपने दोस्त के साथ घूम कर बाइक पर हल्द्वानी आ रहा था। तभी एचएमटी फैक्ट्री के पास उनकी बाइक पास पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया। सेना के जवान भगवान रावत (27) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गौरव बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। भगवान सिंह रावल सेना में आरआर जम्मू-कश्मीर में तैनात था। वहां का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी तैनाती राजस्थान में हुई थी। नई तैनाती पर जाने से पहले भगवान सिंह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था।