खटीमा। ऑनलाइन गेमिंग के चस्खे में फंसकर कंगाल हुआ सेना का एक जवान असम से इंसास राइफल और कारतूस का जखीरा चोरी कर भाग गया था। जवान को पुलिस ने खटीमा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास एक इन्सास राइफल, 60 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की। पकड़े गए जवान से आर्मी इंटेलीजेंस, आईबी और एलआईयू ने पूछताछ की। जवान को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
कोतवाल एमएस दसौनी के मुताबिक, चम्पावत निवासी सूरज चंद्र जोशी बंगाल इंजीनियर का जवान है। बीते चार अक्तूबर को वह असम के दीमापुर में राशन छोड़ने जाने वाली 11 जवानों की टीम में शामिल था। इस दौरान जब वाहन डिंगिया एनएच पर था तो वह मय असलहा वाहन से कूदकर फरार हो गया। उसके खिलाफ सेना ने बोरपत्थर जिला कार्वी एंगलॉग असम में हथियार चोरी आदि धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।
सेना का प्रमुख हथियार है इंसास
इंसास राइफल को लाइट मशीनगन (एलएमजी) भी कहते हैं। यह थल सेना का प्रमुख हथियार है। इसके साथ ही 60 कारतूस और चार मैगजीन लेकर भागा था। जबकि जवान को यह अच्छी तरह मालूम है कि यह कितना बड़ा अपराध है। सूरज के दो और भाई हैं। बड़ा भाई भी सेना में तैनात है, जबकि छोटा भाई और पिता चम्पावत में किराने की दुकान चलाते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक फरार जवान से सारे कारतूस, मैगजीन और राइफल बरामद कर ली गई है। इस मामले में असम पुलिस के आईओ कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेंगे।
चार साल पहले सेना में भर्ती हुआ था सूरज
पूछताछ में आरोपी सूरज जोशी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था जिससे वह परेशान चल रहा था। उसने ऋण भी लिया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, नंदपुली, मोरारी, चंपावत निवासी सूरज जोशी 2020 में बीईजी रुड़की (बंगाल इंजीनियर) में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग असम में चल रही थी। 24 वर्षीय सूरज ने 12वीं तक पढ़ाई की है। सूत्रों के मुताबिक, खटीमा क्षेत्र के पास नेपाल की खुली सीमा होने के कारण मामला गंभीर हो सकता है जिस कारण जांच एजेंसियां भी सक्रिय हैं।