अपडेट… सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरा, उत्तराखंड के चार जवानों की मौत
team HNI
July 1, 2021
चर्चा में, राज्य, राष्ट्रीय
161 Views
देहरादून। सिक्किम में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसा गंगटोक-नाथुला मार्ग पर हुआ। इन सैन्यकर्मियों में दो मृतक क्रमशः रामनगर और रानीखेत के बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी कुमाऊं रेजीमेंट के सैन्यकर्मी थे। इनमें एक रामनगर और एक रानीखेत का बताया जा रहा है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार हादसा बुधवार को भारत-चीन सीमा के पास गंगटोक के सोमगोलेक और नाथुला को जोड़ने वाले मार्ग पर हुआ। कुमाऊं रेजीमेंट के छह सैन्यकर्मी गंगटोक की ओर जा रहे थे। तभी चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और खाई में गिर गया, जिसमें चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।
2021-07-01