Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शहनाइयां खामोश, खुशियां बदली मातम में

शहनाइयां खामोश, खुशियां बदली मातम में

  • बेटे की शादी विदा करते मां की हार्ट अटैक से मौत

बागेश्वर। एक मां अपने लाडले की बेटे की बारात को विदा कर करते ही दुनिया से विदा हो गई। जानकारी के अनुसा कपकोट तहसील के बमसेरा गांव निवासी बलराम घटियाल के बेटे डा. बृजेश घटियाल की बारात पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो रही थी। ढोल-नगाड़ों में स्वजन और ग्रामीण थिरक रहे थे। गांव के लोग और रिश्तेदार आदि भी बारात में शामिल होने वहां पहुंचे थे। बारात की विदाई होने लगी और दूल्हे की मां आशा घटियाल ने अक्षत बेटे के सिर पर चढ़ाए। इसके साथ ही अन्य रस्में भी निभाई। इसके बाद बेटे को गले लगाया और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिर गई, जिससे बारात में अफरातफरी मच गई। परिवार में दो-दो बेटे डाक्टर होने के कारण उन्होंने मां को बचाने का अथक प्रयास किया। लेकिन, वह उनकी जान नहीं बचा सके। मृतका आशा घटियाल जीआइसी कपकोट में शिक्षिका थीं। उनकी उम्र लगभग 58 वर्ष थी। उनके एकाएक निधन पर शहनाइयां खामोश हो गई और समूचा बमसेरा गांव शोक में डूब गया है। पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण ने बताया कि डा. बृजेश घटियाल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लोहारखेत में तैनात हैं और उनकी बारात पिथौरागढ़ को रवाना हो रही थी। एकाएक उनकी मां की आर्ट अटैक से मौत होने के बाद बारात स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक शिक्षिका अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनका दूसरा बेटा विट्टू घटियाल भी डाक्टर है। पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोङ्क्षवद बिष्ट, प्रवीण, दीपक गढ़यिा आदि ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply