Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चारधाम यात्रा : बदरीनाथ यात्रा फिर शुरू, बारिश और पत्थर गिरने से रोके गए थे यात्री

चारधाम यात्रा : बदरीनाथ यात्रा फिर शुरू, बारिश और पत्थर गिरने से रोके गए थे यात्री

चमोली। भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में बाधा पैदा कर दी। बदरीनाथ धाम में देर शाम हुई बारिश और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमानचट्टी से आगे बलदौड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने एवं लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने के कारण यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी। जिसके बाद धाम जाने वाले व दर्शन कर लौटने वाले यात्रियों को पीपलकोटी, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर और गोविंदघाट में रोका गया था, जिनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था चमोली प्रशासन ने की। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि देर रात तेज बारिश के चलते यात्रियों को रोका गया था। वहीं, मंगलवार सुबह मौसम खुलते ही बदरीनाथ धाम से 115 वाहन तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बदरीनाथ धाम में यात्रियों का आवागमन भी शुरू हो गया है। बता दें चमोली जिले में सोमवार शाम 4 बजे से ही लगातार बारिश हो रही थी। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए थे। रात साढ़े आठ बजे तक भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी था। बरसात के कारण यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply