Monday , July 7 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / थराली : रतगांव में फिर भालू ने एक ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला

थराली : रतगांव में फिर भालू ने एक ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी में भालुओं का स्थानीय नागरिकों पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रविवार को एक बार पुनः थराली विकास खंड के दूरस्थ गांव रतगांव में एक बार फिर से भालू ने एक स्थानीय नागरिक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया हैं। यहां मिली जानकारी के अनुसार रतगांव निवासी 40 वर्षीय बृजमोहन रविवार को अपने मवेशियों को चुगाने के लिए गांव के पास के जंगल में गया था। जहां पर देर शाम भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया किन्तु इस दौरान भालू ने उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। देर सांय जैसे तैसे घायल व्यक्ति अपने घर पहुंचा जहां से आज सोमवार सुबह घायल के परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि युवक के हाथ और चेहरे को भालू ने अपना निशाना बनाया है घायल व्यक्ति की स्थिति ठीक है, लेकिन चेहरे पर अधिक जख्म होने की वजह से युवक को रेफर किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घायल को मुआवजा दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि पिछले माह की 27 अगस्त को भी रतगांव के रघुवीर सिंह को भी भालू ने  हमला कर उसे भी जख्मी कर दिया था। जिससे गांव के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भालूओं को लेकर खासी दहशत छाई हुई हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply