Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

  • दो अस्पतालों से जितेंद्र को एम्स किया रेफर
  • पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में भय
  • रिखणीखाल स्वास्थ्य केन्द्र बना रेफर सेंटर

पौड़ी। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों के आतंक से लोग दहशत में हैं। पौड़ी जिले के ग्राम टकोली खाल के जितेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवीर सिंह 28 पर भालू ने हमला कर दिया। वह सुबह बकरी के चुगाने जंगल गए थे। जब कुछ देर बाद गांव का चुवक पिंकू जंगल बकरी चुगाने गया तो भालू को जिंतेंद्र के पास बैठा था, जिससे स्पष्ट हो गया कि भालू के हमले में जितेंद्र घायल हुआ है। पिंकू ने तत्काल अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। तत्काल डोली में सड़क तक लाए। रिखणीखाल हॉस्पिटल उपचार के लिए ले गए। लेकिन रिखणीखाल अस्पताल में सुविधा नहीं होने से उन्हें कोटद्वार को रेफर कर दिया है। इसके बाद जितेंद्र को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यहां के अस्पतालों में सुविधाएं नहीं होने से कई लोग दम तोड़ जाते हैं। जितेंद्र की स्थिति अधिक खून बहने और समय पर उपचार न मिलने की वजह से बहुत गम्भीर बनी हुई है। विदित हो कि रिखणीखाल चिकित्सा केन्द्र मात्र रेफर सेंटर बन गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply