Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार और दुगड्डा के बीच नदी में समाया 50 मीटर राजमार्ग

कोटद्वार और दुगड्डा के बीच नदी में समाया 50 मीटर राजमार्ग

  • कोटद्वार से टूटा पौड़ी, श्रीनगर, बदरीनाथ, लैंसडाउन का संपर्क

कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच हुए भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। सोमवार रात करीब 12 बजे राजमार्ग का करीब 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में समा गया। जिससे पौड़ी, श्रीनगर, बदरीनाथ, लैंसडाउन का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है।
हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी यातायात को बहाल कराने के लिए जुटे हुए हैं। मलबे को हटाने और रास्ता बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। यद्यपि कोटद्वार से दुगड्डा 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को कोटद्वार पुलिंदा मार्ग से रमणी के रास्ते दुगड्डा के लिए आना-जाना पड़ रहा है। जिससे समय और धन दोनों ही खराब हो रहे हैं।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply