Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सावधान! अब उत्तराखंड में महंगा पड़ेगा स्टंट दिखाना, भरना पड़ेगा इतने लाख का जुर्माना

सावधान! अब उत्तराखंड में महंगा पड़ेगा स्टंट दिखाना, भरना पड़ेगा इतने लाख का जुर्माना

देहरादून। आजकल की युवा पीढ़ी यूट्यूब और फ़ेसबुक ब्लागर पर छाने के लिए हैरतअंगेज करतब दिखाने के चक्कर में कई बार अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते हैं। कई बार जोखिम भरे करतब करने चक्कर में ऐसे-ऐसे जानलेवा स्टंट करते दिखाई देते हैं, जो कई बार उनके लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। ऐसे स्टंटबाजों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।

वहीं अब राजधानी दून की सड़कों पर बाइक स्टंट करना बहुत महंगा पड़ेगा यही नहीं बाइक स्टैंड करके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों पर पुलिस सख्ती करने जा रही है ऐसे लोगों पर ₹3 लाख तक जुर्माना लगाने के साथ केस भी दर्ज किया जा सकता है। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर यातायात पुलिस तैयारी कर रही है जिसके तहत बाइक पर स्टंट करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है पुलिस ने पिछले 1 सप्ताह में 10 ब्लॉगरों को चिन्हित किया है जो बाइक स्टंट कर रहे थे जिन पर सीआरपीसी की धारा 107/ 116 के तहत संबंधित थाना पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply