देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दे शनिवार सुबह 11 बजे UBSE हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर देख सकेंगे।
इसके अलावा, रिजल्ट जारी होने के आधे घंटे के भीतर, सभी स्कूलों की विशेष आईडी पर भी परीक्षाफल उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे छात्र अपने स्कूल से भी अपना परिणाम देख सकेंगे
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 21 फरवरी को हुई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गईं। जिसके लिए 2.23 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी के अनुसार, हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के लिए 1,13,690 और इंटर के 1,09,713 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 111420 संस्थागत, 2268 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर में 105298 संस्थागत, 4401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेशभर में कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें 49 एकल व 1196 मिश्रित केंद्र थे।
कैसे चेक करें UBSE उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ या https://uaresults.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध “Result” लिंक पर क्लिक करें।
- कक्षा 10वीं या 12वीं में से आपको जिसका रिजल्ट देखना हो उसे सिलेक्ट करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल्स भरें।
- “सबमिट” पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट रख लें।
Hindi News India